गुवाहाटी (मिजोरम). असम-मिजोरम सीमा को लेकर सोमवार को विवाद शुरू हुआ, जो अभी थमा नहीं है. इस बीच दोनों राज्यों का लोगों और पुलिस के बीच जमकर हिंसा हुई, जिसमें असम पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए. इसको लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री एक-दूसरे से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही हिंसा में शहीद हुए जवानों को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार की सुबह सिलचर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से बात की है.
We are deeply anguished by the loss of lives of our brave @assampolice personnel.
I visited Silchar SP Office and paid floral tributes to the five martyrs and salute their sacrifice. pic.twitter.com/Alj0l9sKmG
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 27, 2021
बता दें कि असम के काछर, करीमगंज, हैलाकांडी इलाकों (मिजोरम के एज़वाल, मामित और कोलासेब से जुड़ते हैं) में ही हिंसा हो रही है. इसी विवाद को लेकर पिछले दिनों दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर वॉर हुई थी. बताया जा रहा है कि जब दोनों पक्षों के लोग बातचीत कर रहे थे, तब कुछ उपद्रवियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद बवाल शुरू हुआ.
After killing 5 Assam police personnel and injuring many , this is how Mizoram police and goons are celebrating.- sad and horrific pic.twitter.com/fBwvGIOQWr
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 26, 2021
मिजोरम के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के मुताबिक, असम पुलिस ने हमारे लोगों पर ओपन फायरिंग के साथ- साथ ग्रेनेड फेंके. ऐसे में हमारे पास जवाबी फायरिंग करने के अलावा और कोई चारा नहीं था. वहीं, एक असम पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, इस हिंसा में करीब पचास लोग घायल हुए हैं. अभी भी काफी लोग जंगलों में छिपे हुए हैं, जहां से गोलियों की आवाज़ें आ रही हैं.