वाराणसी: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) में बीजेपी (BJP) को प्रचंड जीत मिली है. एक बार फिर सरकार पूर्ण बहुमत के साथ वापस आई है. यूपी में एक ही पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का यह रिकॉर्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे और उनके काम को आगे रखकर चुनाव मैदान में उतरी और अब प्रचंड जीत के बाद जल्द ही एक बार फिर उनकी ताजपोशी होगी. इस बार की प्रचंड जीत के साथ ही CM योगी के नाम कई नए रिकॉर्ड भी दर्ज होने वाले हैं.
योगी की कहानी
मालूम हों कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है, लेकिन उन्हें शोहरत योगी आदित्यनाथ के नाम से मिली. उत्तराखंड के एक गांव में पैदा हुए योगी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई के बाद गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए. महंत ने दीक्षा देकर अजय को योगी आदित्यनाथ का नाम दिया. अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया तो योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. अवैद्यनाथ ने 1998 में अपनी जगह योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़वाया. चुनाव जीतकर वो सिर्फ 26 साल की उम्र में योगी लोकसभा में पहुंच गए. इसके बाद 2017 तक वो गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे और फिर मुख्यमंत्री बने. अपनी सत्ता बरकरार रखते हुए वो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.
तीसरे ऐसे मुख्यमंत्री जो पूरा कर रहे अपने 5 साल का कार्यकाल
बता दें कि देश को 9 प्रधानमंत्री देने वाले उत्तर प्रदेश में अब तक केवल 2 ही मुख्यमंत्रियों ने अपना कार्यकाल पूरा किया था. संपूर्णानंद उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. वो 28 अप्रैल 1954 से 6 दिसंबर 1960 तक मुख्यंमत्री रहे थे. इसके बाद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के ऐसे दूसरे मुख्यमंत्री हुए, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. साल 15 मार्च 2012 से 19 मार्च 2017 तक (5 साल 4 दिन) वो मुख्यमंत्री पद पर रहे. इसके बाद अब योगी आदित्यनाथ तीसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.
सीएम योगी कार्यकाल पूरा करके लगातार दूसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यंत्री होंगे, जो अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करके लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री होंगे. उत्तर प्रदेश में ऐसा रिकॉर्ड अभी तक किसी और के नाम नहीं है. एक कार्यकाल के बाद लगातार मुख्यमंत्री बनने जा रहे योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता और बढ़ गई है.
मुख्यमंत्री ने नोएडा से जु़ड़े मिथक को तोड़ा
बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो नोए़डा से जुड़े मिथक को तोड़ रहे हैं. दरअसल, 3 दशकों से ऐसा कहा जाता रहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा का दौरा करने वाला उत्तर प्रदेश का कोई भी मुख्यमंत्री सत्ता में वापस नहीं आता. लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मिथक को तोड़ने के लिए नोएडा आए और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दोबारा काबिज होते ये मिथक शायद हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.