चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में खालिस्तानी संगठनों से जुड़े तीन सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके पास से एक AK- 47 और 3 विदेशी पिस्टल भी बरामद हुआ है.
आपको बता दें कि सोनीपत पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को खुफिया विभाग एवं पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए यह 3 आरोपी- सागर उर्फ पिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान और जतिन उर्फ राजेश जो हरियाणा से सोनीपत जिला के गांव जुआ के रहने वाले हैं और सोनीपत में पहले से ही मोस्ट वांटेड (Most Wanted) घोषित हैं. अब इन तीनों आरोपियों को जल्द ही जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके.
सोनीपत पुलिस ने पंजाब में हत्याओं को अंजाम देने और आतंक का माहौल बनाने के लिए यूएपीए, IPC की धारा 120-B और आर्म्स एक्ट के तहत इन तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पंजाब में पहले भी हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और फिर से इनका इरादा हत्याएं करने का था.
सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि ये आतंकी संगठनों खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के संपर्क में थे. गिरफ्तार आरोपियों को पहले भी सोनीपत से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और अब यह कनाडा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े हुए हैं और सुपारी लेकर हत्या करने के साथ-साथ दहशत भी फैलाने का आरोप इन पर लगे हैं.
एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी आतंकवादी संगठन चलाने वाले लोग गुर्जन सिंह जेंटा, हरजिंदर सिंह निजर, लखबीर सिंह रोड और हर्षदीप सिंह डाला के संपर्क में रहे हैं और इनके अकाउंट में भी विदेशों से रूपए भेजे गए हैं.