काबुल (अफगानिस्तान). अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को एक बड़ा बम धमाका देखने को मिला। ये धमाका सैय्यद-उल-शुहादा हाई स्कूल के पास किया गया। इसमें अब तक 25 लोगों मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, अभी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
सूत्रों की मानें तो यह स्कूल तीन शिफ्ट में संचालित होता है। दूसरी शिफ्ट में यहां लड़कियां पढ़ाई करने के लिए आती है और इसी दौरान यह हमला हुआ। ऐसे में मरने वालों में ज्यादातर छात्राएं शामिल है। वहीं, इस हमले में अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। सभी घायलों का इलाज मोहम्मद अली जिनाह अस्पताल मैं किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से IS का एक संगठन अफगानिस्तान में काफी सक्रिय हो गया है और लगातार शिया मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। कई ऐसे हमले हुए है, जिसकी जिम्मेदारी IS ने ली है। ऐसे में इस बार भी आशंका जताई जा रही है कि यह हमला IS ने करवाया है। हालांकि, संगठन द्वारा अब तक किसी भी तरह का वीडियो या संदेश जारी नहीं किया है।