बुलंदशहर (UP): जिले के सिकंदराबाद से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां औद्योगिक क्षेत्र स्थित G5 फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका भी है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी है.
बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से हुए धमाके की आवाज़ करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. घटनास्थल पर पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी है. वहीं, राहत कार्य के लिए टीम बुलाई गई है.