वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से महाराष्ट्र के मुंबई में हुए सनसनीखेज़ हत्याकांड के दो शूटर को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी काशी के कन्दवा रोड स्थित आनन्द नगर से की गई है. UPSTF और मुम्बई की मीरा भाइंदर वसई विरार की क्राइम ब्रांच ने मिलकर ये कार्रवाई की है.
आरोपियों की पहचान शार्प शूटर राहुल शर्मा उर्फ राम और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर के रूप में हुई है. बता दें कि राहुल शर्मा साल 2013 में विजय पुजारी उर्फ बट्टा निवासी निरमल नगर मुंबई की हत्या में आजीवन कारावास की सजा पा चुका है और तभी से फरार चल रहा है.
मुंबई के बिल्डर की हुई थी हत्या
26 फरवरी 2022 को विरार पुलिस स्टेशन मीरा भाइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में थाना विरार पर मु0अ0सं0-232/22 धारा 302, 120बी भादवि व 3/25 व 3/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है. बीते दिनों मुठभेड़ के दौरान 2 लाख का इनामी मनीष सिंह उर्फ सोनू वाराणसी देहात में मारा गया था. सोनू भी इस हत्याकांड में शामिल था.
वाराणसी से 2 शूटरों की गिरफ्तारी
यूपीएसटीएफ के मुताबिक 4 लोग मुंबई के बड़े बिल्डर की हत्या कर फरार हो गए थे. इस के तहत आज UPSTF ने वाराणसी से 2 शूटरों की गिरफ्तारी की है.