हुगली (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण मची तबाही में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिससे घरों के छज्जे और बड़े-बड़े पेड़ टूटकर गिर गए. इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी घटना सामने आयी है.
बता दें कि बिजली गिरने के कारण हुगली के खानाकुल में एक परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया, जिसमें हेमंत और मालविका नामक महिला की मौत हो गई. वहीं, पोलबा-दादपुर इलाके में भी हारून रशीद और किरण रॉय नामक महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है. इतना ही नहीं, हरिपाल इलाके में भी दिलीप घोष, सिंगुर इलाके में सुस्मिता कोले और तारकेश्वर में संजीत सामंत नाम के एक शक्स की मौत हो गई है.
उत्तरापाड़ा नगरपालिका के प्रशासक दिलीप यादव ने बताया कि इस तूफान के कारण सबसे ज्यादा तबाही आरामबाग महकमें में हुई हैं, जहां सब मिलाकर कुल 5 लोगों की जान गई है. वहीं, कुंतीघाट इलाके में भी इस तूफानी बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
दिलीप का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर पुलिस प्रशासन, स्थानीय निकायों और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और बचाव कार्य जारी है.