लखनऊ: उत्तर प्रदेेश में विधानसभा चुनाव 2022 के ( Uttar Pradesh Assembly Election 2022 ) सातों चरण का मतदान पूरा हो चुका है. वहीं परिणाम आने से पहले ईवीएम को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश के ईवीएम पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. केपी मौर्य ने कहा कि अखिलेश का बयान माहौल को खराब करने की कोशिश है. एग्जिट पोल से भी अच्छे नतीजे बीजेपी गठबंधन के पक्ष में 10 मार्च को आएंगे.
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के EVM मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि सात चरण के चुनाव के बाद जो एग्जिट पोल आए हैं. उसमें भारतीय जनता पार्टी बड़े बहुमत के साथ वापसी कर रही है. अखिलेश यादव का बयान माहौल को खराब करने वाला है. अखिलेश को नसीहत देते हुए मौर्य ने कहा कि 10 तारीख को मतगणना होगी, अखिलेश जी धैर्य रखिये.
बौखलाहट में दे रहे ऐसा बयान
वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि यूपी में पहली बार शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव जी भाजपा ने लोगों को गुंडों से बचाने का काम किया है. लोग विकास चाहते हैं. इससे लोग खुश हैं. एग्जिट पोल से भी अच्छे नतीजे बीजेपी गठबंधन के पक्ष में आएंगे. अखिलेश जी बौखलाहट और घबराहट में ये बयान दे रहे हैं. या तो आपके सपने में कोई आया होगा ?
केपी मौर्य ने आगे कहा कि गुंडों और दंगों के बल पर राजनीति करने वाले जब चुनाव हारने की स्थिति में पहुंच जाते हैं तो इस प्रकार की बयानबाजी करते हैं. उनकी बयानबाजी हताशा का परिचायक है. अखिलेश का बयान माहौल को खराब करने की कोशिश है.
अखिलेश यादव का बयान
बता दें कि अखिलेश ने कहा कि जब तक काउंटिंग ना हो जाए तो तब तक जहां पर मशीनें रखी हैं, वहां किसी का आना जाना ना हो. उन्होंने कहा कि जितने एग्जिट पोल हुए हैं वो इसलिए हुए हैं कि ये अगर (बीजेपी) चोरी भी करें तो किसी को पता भी ना चलें. जहां बीजेपी हार रही हो वहां पर स्लो काउंटिंग हो और रात तक काउंटिंग ले जाई जाएं. मैं तो नौजवानों से अपील करूंगा कम से कम तीन दिन लोकतंत्र के प्रहारी बनाकर EVM की सुरक्षा करें.